**पीएम सूर्या घर योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया और मुफ्त बिजली के लाभ**
**पीएम सूर्या घर योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया और मुफ्त बिजली के लाभ** दोस्तो यदि आप अपने घर मे बढते बिजली के बिल से परेशान हो गयें है तो आपके लिये ये खुशखबरी है। अब आप इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकतें हैं जिसमे सरकार आपको 78000 रू० दे सकती है। भारत सरकार ने 2024 में प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना की घोषणा की है, जिसके तहत आम नागरिकों को ₹78,000 तक की सब्सिडी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य देशभर में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करना है, जिससे न केवल बिजली बिलों में कटौती होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सकेगा। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि इस योजना के तहत कैसे आवेदन किया जा सकता है और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। ### योजना के मुख्य बिंदु: देखतें हैं कि क्या क्या लाभ आपको मिलेगा 1. **₹78,000 तक की सब्सिडी** – यह राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी। 2. **300 यूनिट मुफ्त बिजली** – सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी। 3. **सरकारी सहायता** – आवेदन प्रक्रिया से लेकर सौर पैनल इंस्टॉलेशन तक सरकार की सहायता मिलेगी। ### आवेदन प...