ईशान किशन का धमाकेदार शतक: सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब


ईशान किशन का धमाकेदार शतक: सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के पहले दिन, ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिलेक्टर्स को अपने बल्ले से जवाब दिया। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में घोषित टेस्ट सीरीज टीम में जगह न मिलने से नाराज़ ईशान ने India B के खिलाफ 111 रनों की तेज़ पारी खेली। 126 गेंदों में 88.1 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस बेहतरीन पारी से उनकी टीम India C मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की अहम साझेदारी हुई। रुतुराज ने भी 46 रनों का योगदान दिया। इस शतक के साथ ईशान ने यह साबित किया कि उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।

पहले दिन का खेल: India C का स्कोर 357/5

पहले दिन का खेल खत्म होने तक, India C ने 5 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए। साई सुदर्शन (43), रजत पाटीदार (40) और बाबा इंद्रजीत (78) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और मानव सुथार नाबाद रहे। टीम की शानदार शुरुआत ने उन्हें एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया है, जिससे उनकी जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं।


Comments

Popular posts from this blog

एक राष्ट्र — एक चुनाव से क्या मा० प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पैर मे कुल्हाडी मारने जा रहें है।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घोषणा‚ 21 अक्टूबर 2023/ योगी जी द्वारा पुलिस के लिये की गयी घोषणा

Fire-Boltt Cyclone Pro., smart watch, Fire - bolt, news launches smart watch Rs -1199.00