Hyundai Creta Facelift India 2024
Hyundai Creta Facelift India 2024
न्यू सेटअप-
इसमे स्टाइलिस फ्रेन्ट ग्रिल और हेडलाइट मे हुन्डई ने काफी काम किया है जो इसके LED सेटअप के साथ आयेगा। इसमे साइड से ज्यादा कुछ बदलाव नही किया गया है‚ काफी कुछ पहले जैसा ही है‚ लेकिन इसके टायरों मे नया एलाय व्हील डिजाइन और 18 इंच के टायर साइज आपको देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमे इंटिरियर मे काफी कुछ अच्छे बदलाव किये गये है जिसमे एअर प्यूरिफायर देने की भी संभावना है जो कि केबिन के अंदर हवा को साफ करेगा। और सुरक्षा की दृष्टि से अब हुन्डई ने 6 एअरबैग अपनी कारों के सभी वैरियेन्ट मे कर दिया है तो इसमे भी आपको 6 एअरबैग देखने को मिलेगा।
इसमे हुन्डई ADAS सिस्टम भी देने की पूरी तैयारी मे है‚ और नये फीचर के रूप मे आपको 360 डिग्री कैमरा मिल जायेगा जो इस रेंज की SUV कार के लिये बहुत ही आवश्यक हो गया है इस समय‚ क्योंकि अब टाटा और अन्य कंपनियां भी 360 कैमरा अपने प्रिमियम और बजट कारों मे देनें लगा है। और ADAS सिस्टम तो इस समय‚ समय की मांग है‚ जैसे कुछ समय पहले सनरूफ वाला फीचर डिमान्ड मे था उसी तरह अब इस रेंज की कारों मे ADAS जैसे सेफ्टी फीचर की जरूरत बन गयी है। कंपनी द्वारा इसमे 11 इंच का टचस्क्रीन देने की संभावना है।
इंजन-
दोस्तों इसमे 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन आयेगा जो सेल्टास मे आता है‚ यह इंजन 7 स्पीड गियर बाक्स के साथ आयेगा जो 160 bhp की पावर देगा। वही इसका 1.5 लीटर का नेचुरल इंजन 115bhp की पावर देगा। जो आपको 17-18 km /ली० का माइलेज देगा। जबकि इसका डीजल इंजन 1.5 लीटर का होगा जो 115bhp की पावर देगा और हाइवे पर 23-24 Km/L का माइलेज देगा।
मुकाबला-
दोस्तो क्रेटा का मुकाबला भारत मे सेल्टोस‚ कुसैक‚ हाइराइडर‚टाइगुन‚एस्टर‚ ग्रैन्ड विटारा से होगा। अब देखना है की सुरक्षा के दृष्टि से ये ग्लोबल NCAP मे कितना स्कोर करती है क्योकि इसका वर्तमान वैरिंयेन्ट 5 मे से 3 स्टार का स्कोर किया था जो कि इस सेगमेन्ट के हिसाब से अच्छा नही है।
दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताइयेगा-
जय हिन्द जय भारत.............................






Comments
Post a Comment