मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा MPPSC SSE Advt No. : 31/2023 - आवेदन करने का दिनांक बढा-
मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा MPPSC SSE Advt No. : 31/2023 - आवेदन करने का दिनांक बढा- नियत दिनांक 08.11.2023 तक - वेतन 90 हजार
मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय सिविल सर्विस का आवेदन दिनांक आयोग के द्वारा बढाकर 08.11.2023 तक कर दिया है। दोस्तों प्रत्येक राज्य अपने राज्य स्तरीय सेवाओं के लिये राज्य स्तर से ही परीक्षा करवाता है । वर्तमान मे मध्य प्रदेश में आयोग के द्वारा आवेदन दिनांक 22.09.2023 से लिया जा रहा है‚ जिसमे नियत दिनांक 08.11.2023 तक कर दिया गया है।
वेतन -
90 हजार
योग्यता-
दोस्तों इस फार्म को भरने के लिये स्नातक की योग्यता की आवश्यकता है।
पद-
दोस्तों इसमें 227 पद हेतु विज्ञापन निकाला गया है जिसमें SDM के 27 पद‚ CO का 22 पद महत्वपूर्ण हैं।
आवेदन फीस-
दोस्तों मध्य प्रदेश राज्य के निवासियों कें सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के आवेदन फीस 500 रूपये है और मध्य प्रदेश के रिजर्व कोटे के अभ्यर्थियों के लिये 250 रूपये फीस है।
आयु -
न्यूनत आयु 21 वर्ष है और अधिकत आयु 40 वर्ष है‚ इसमे अलावा जो पद वर्दी वाले हैं जैसे CO इत्यादि के लिये अधिकतम आयु 33 वर्ष तक है।
परीक्षा केन्द्र--
इंदौर, छिंदवाड़ा, नीमच, मुरैना, सियोपुर, बुरहानपुर, उज्जैन, जबलपुर, पन्ना, रतलाम, सतना, डिंडोरी, उमरिया, झाबुआ, बड़वानी, राजगढ़, सागर, अनूपपुर, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, अलीराजपुर, खंडवा, दतिया, बैतूल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, खरगौन, दमोह, भिंड, विदिशा, सीहोर, आगर मालवा, ग्वालियर, द्वास, भोपाल, सहडोल, हरदा, निवाड़ी, गुना, धार, मंडला, साजापुर, होशंगाबाद, छतरपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर , शिवपुरी और अशोक नगर।
मध्यप्रदेश के वेबसाइट पर फार्म भरने के लिये आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
https://mppsc.mp.gov.in/

Comments
Post a Comment