HONDA की ये बाइक करेगी बुलेट की छुट्टी ? - Honda CB350 VS Royal Enfield Classic 350
Honda CB350 VS Royal Enfield Classic 350
दोस्तो होन्डा कंपनी अपनी रिलायबल और वैल्यू फार मनी प्रोडक्ट के लिये जानी जाती है। होन्डा कंपनी की मोटरसाइकिल हो या कार‚ ये सभी काफी बेहतरीन क्वालिटी के साथ आती है। होन्डा की कारें और बाइकें विश्व मे काफी अच्छी खासी संख्या में बिकती हैं लेकिन बीते कुछ समय से होन्डा की कार भारतीय मार्केट मे कुछ अच्छा नही कर पा रहा है। लेकिन मोटरसाइकिल के मामले मे काफी बेहतरीन प्रोडक्ट के साथ भारतीय मार्केट मे अपनी पकड बनाया हुआ है।
दोस्तो इसी क्रम में होन्डा ने अपनी CB 350 को भारतीय ग्राहकों को ध्यान मे रखकर मार्केट मे उतारा है। ये बाइक राॅयल इनफिल्ड क्लासिक 350 से सीधा टक्कर लेगी। तो चलिये आज हम इन दोनों बाइको का कम्पेयर करते है।
कीमत- दोस्तो क्लासिक 350 की कीमत 2.24 लाख है वहीं होन्डा CB 350 रू0 2.45 लाख ऑन रोड बिना एसेसरिज के मिल जाती हैै।फीचर- दोस्तो क्लासिक 350 बाइक 349 CC इंजन के साथ आती है जो 20 BHP की पावर 6100 rpm पर आरै 27Nm का टार्क 4000rpm पर देता है जो कंपनी क्लेम 35 km/L के माइलेज के साथ आता है । वही पर होन्डा का इंजन 348.36cc का है जो 20.78bhp की पावर 5500 rpm पर देता है और 30Nm का टार्क 3000 rpm पर देता है‚ इस इंजन पर 35 km/L का माइलेज कंपनी क्लेम करती हैै। दोनों ही कंपनी के इंजन 5 गियर के है और दोनों की इलेक्ट्रिक स्टार्ट के आप्शन के साथ आता है‚ इसमे कीक स्टार्ट की व्यवस्था नही दी गयी है। दोनों के इंट्रूमेन्ट क्लस्टर मे सेमी डिजिटल दिया गया है।
कमर्म्ट जोन- दोनों ही फ्रन्ट मे टेलीस्कोपिक ससपेन्शन दिया गया है। पीछे के पहीये के लिये होन्डा ने ट्वीन हाइड्रोलिक दिया है और क्लासिक 350 मे ट्वीन इमल्सन शॉक एबजारबर दिया गया है। दोनों ही बाइकों में डिस्क ब्रेक ABS के साथ दिया गया है। दोनों ही बाइकों की सीट हाईट अच्छी है (800 -805)mmजो आपको लंबे सफर मे काफी आरामदायक अनुभव की अनुभूति देगा।कलर आप्शन- दोस्तो होन्डा चार कलर आप्शन देता है- रेड‚ ब्लैक‚ ग्रे‚ ग्रीन जबकि क्लासिक 350 मे 3 कलर आप्शन आता है- ग्रीन‚ ग्रे‚ रेड।दोस्तो फीचर और कम्फर्ट के मामले मे दोनों बाइकें काफी बेहतरीन है। रायल इनफिल्ड का विश्वास लोगों के दिलों मे राज करता है। वही होन्डा के इंजन की रिफानमेन्ट और स्मूदनेस काफी बेहतरीन होती है। अब देखना है कि क्या होन्डा CB 350 क्लासिक 350 को रिप्लेस कर पाती है। इस बारे में आपकी क्या राय है‚ कमेन्ट बाक्स मे जरूर बताइयेगा।
जय हिन्द जय भारत.........




Comments
Post a Comment