Hyundai Creta Facelift India 2024
Hyundai Creta Facelift India 2024 दोस्तों हुन्डई ने अपनी SUV सेगमेन्ट की क्रेटा के फेसलिफ्ट को जनवरी मे लांच करने जा रही है। क्रेटा एक बेहतरीन पैकेज के साथ भारत मे लांच की जायेगी। ये डीजल और पेट्रोल के साथ भारत मे लांच की जायेगी। क्रेटा मे फ्रन्ट ग्रिल मे चेजिंग की गयी है जो कि काफी खुबसूरत है‚ इसके टेलगेट मे भी लाइट की डिजाइन मे चेजिंग की गयी है और टेलगेट का डिजाइन भी नये लुक के साथ आयेगा। न्यू सेटअप- इसमे स्टाइलिस फ्रेन्ट ग्रिल और हेडलाइट मे हुन्डई ने काफी काम किया है जो इसके LED सेटअप के साथ आयेगा। इसमे साइड से ज्यादा कुछ बदलाव नही किया गया है‚ काफी कुछ पहले जैसा ही है‚ लेकिन इसके टायरों मे नया एलाय व्हील डिजाइन और 18 इंच के टायर साइज आपको देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमे इंटिरियर मे काफी कुछ अच्छे बदलाव किये गये है जिसमे एअर प्यूरिफायर देने की भी संभावना है जो कि केबिन के अंदर हवा को साफ करेगा। और सुरक्षा की दृष्टि से अब हुन्डई ने 6 एअरबैग अपनी कारों के सभी...