Vivo T2 Pro Only Rs 21999 in India
Vivo T2 Pro Only Rs 21999
दोस्तों आज हम Vivo T2 Pro स्मार्ट फोन के बारे मे बात करेंगे।
दोस्तो Vivo की तरफ से 28 सितम्बर को Vivo T2 Pro लांच कर दिया गया है।
ये स्मार्ट फोन मीडिया टेक डाइमेन्सिटी 7200 के साथ आता है जो 2.8GHz की स्पीड देता है इसमे 8 GB का रैम लगा हुआ है जो 64Bit के आर्किट्रैक्चर पर काम करता है और इसमे ग्रफिक्स कार्ड भी दिया गया है जाे Mali G-610 MC4 है। इसमे 120Hz की रिफ्रेश रेट दिया गया है जो कि काफी अच्छा है।
इंटरनल स्टोरेज के लिये इसमे 128 GB का स्टोरज दिया गया है। इसके अलावा ये USB OTG को भी सपोर्ट करता है जिससे आप हार्ड डिस्क भी कनेक्ट कर सकतें है।
इसकी स्क्रीन 6.78 Inch की है जिसमे 1080*2400 पिक्शल का रिजोल्यूशन दिया गया है। इसका बाडी स्क्रीन रेशियो 90.42% तक है जो कि काफी अच्छा है।
इस स्मार्ट फाेन का वजन 175 gram है जो की ठीक है
दास्तों बात करतें हैं इसके कैमरे के बारे मे - इसमे मुख्य कैमरा 64MP है जो वाइड एन्गल फोटो के लिये है वहीं डेफ्थ कैमरा 2 MP का है। मेन कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है।
वही पर सेल्फी कैमरा 16 MP का है जिसमे स्क्रीन फ्लैश दिया गया है।
इसमे 4600 mAh की बैटरी दी गयी जो आप को दिन भर का बैकअप आसानी से दे देगा।
इसमे 66W का चार्जिग को सपोर्ट करता है जिससे ये मात्र 22 मिनट में 50% बैटरी को चार्ज कर देगा।




Comments
Post a Comment