TATA Safari 2023 model and TATA tata harrier facelift Latest Update
TATA safari TATA Harrier facelift Latest Update -
दोस्तो भारत मे टाटा कंपनी अपने ट्रकों और बसों के निर्माण के लिये जाने जाते हैं । लेकिन अब टाटा कंपनी अपनी पकड पैसेन्जर कारों मे भी अच्छी खासी बना ली है‚ टाटा कंपनी ने जब से रैंज रोवर कंपनी को खरीदा है तब से अपनी भारत मे बिकने वाली कारों और SUV की छवि सुधारने मे लगा है। इसी क्रम मे टाटा ने भारतीय मार्केट मे सुरक्षित कारों की लाइन लगा दी है‚ और टाटा की कारो को पसंद करने वालों का दिल खुश कर दिया है।
टाटा सफारी और हैरियर -
कीमत-
टाटा सफारी का फेसलिफ्ट 16.19 लाख के एक्स शो रूम प्राइज से प्रारम्भ होकर 25.49 लाख रूपये तक मिल जायेगा वहीं हैरियर 15.49 लाख से 24.49 लाख रूपये के एक्स शो रूम प्राइज मे मिल जायेगा। ये कीमत अभी इन्ट्रोडक्ट्री है‚ जल्दी की टाटा कीमतों में वृद्धि कर देंगें।
वैरियेन्ट-
टाटा के द्वारा 4 प्रकार के वैरियेन्ट दिये जा रहें है जिसमे स्मार्ट‚ प्योर‚ एडवेन्चर‚ एकोम्पलिस्ड हैं आप अपने बजट के हिसाब के इनमे से कोई सा भी वैरियेन्ट ले सकतें है। ये 7 रंगों मे उपलब्ध है जिसमे कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट, ओबेरॉन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर और लूनर स्लेट हैं। आप अपनी पसंद का कलर चुन सकतें है । वैसे भी टाटा के सभी कलर काफी अच्छे हैं।
सीट-
दोस्तों टाटा हैरियर 5 सीटिंग के साथ आती है और सफारी 6 और 7 सीटिंग आप्शन दोनों के साथ आती है‚ जो आपको अच्छी लगें उस हिसाब से आप अपनी पसंद के सीटिंग आप्शन वाली SUV लें सकतें है।
बूट स्पेश-
दोस्तों टाटा सफारी में यदि तीनों लाइन की सीट खुली हो तो आपकों 420 ली० का बूट स्पेश मिलता है और यदि आप पीछे की सीट को फोल्ड कर दें तब आपकों 827 ली० की बूट स्पेश मिलेगीं। वही टाटा के हैरियर मे मे 445 ली० की बूट स्पेश मिल जाती है जो कि काफी पर्याप्त है आपके लंबी दूरी के सफर के सामान को ले जाने में।
इंजन-
दोस्तों TATA सफारी मे 2 ली० 4 सिलेण्डर का टर्बोचार्ज डीजल इंजन मिलता है‚ जो 1956cc का है और 170ps की ताकत 350 Nm का टार्क देता है‚ इसके साथ ये मैनुअल गियर मे साथ 16.30 km/L का माइलेज और आटोमेटिक के साथ 14.50 km/L का माइलेज देता है। दोस्तों वही TATA हैरियर के साथ 2 ली० 4 सिलेण्डर‚ टर्बोचार्ज डीजल इंजन मिलता है जो 167.67Bhp का पावर और 350 Nm का टार्क देता है‚ इसके साथ हैरियर का मैनुअल ट्रांसमिशन 16.8 km/L और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.6 km/L का माइलेज मिल जाता है।
फीचर-
दोस्ताें TATA safari 2023 और TATA Harrier में 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेन्ट सिस्टम एन्ड्रॉयड आटो और एप्पल कार प्ले के साथ मिलता है‚ और इन्ट्रूमेन्ट क्लस्टर 10 इंच का है जो कि काफी अच्छा है। इसमे आपको गाना सुनने के लिये JBL का 10 स्पीकर मिल जाता है‚ इसके अलावा आपको अपनी मोबाइल चार्जिंग के लिये C टाइप ‚ USB टाइप और वायरलेश चार्जिंग भी मिल जाता है। इसमे प्रत्येक लाइन की सीटों के लिये AC वेन्ट दिया गया है जिससे पूरी SUV में आप तापमान आसानी से कन्ट्रोल कर सकते हैं क्योंकि सभी AC वेन्ट के पास रेगुलेटर दिया गया है। इसका सनरूफ भी काफी अच्छा है और बहुत ही विस्तृत आकार मे खुलता हैं।इसमे वेन्टिलेटेड सीट‚ एअर प्यूरीफायर आदि भी दिया गया है। इसमे ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड की सीट को एडजेस्ट करने के लिये इलेट्रिक बटन दिया गया है। दोस्तों यदि आप इस SUV का बूट खोलना चाहतें है तो भी आटोमेटिक दिया गया है जो कि सेंसर से काम करता है और अपने से खुल जाता है और बंद हो जाता है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
सुरक्षा-
दोस्तों जैसा कि सब जानते है कि टाटा की सफारी और टाटा की हैरियर ये दोनों SUV रैंज रोवर के ओमेगा प्लेटफार्म पर बनी है इस लिये ये काफी सुरक्षित SUV है। और आज इन दोनों SUV का क्रैश टेस्ट रिपोर्ट ग्लोबल NCAP के द्वारा जारी किया गया जिसमे ये दोनों SUV अब तक भारत मे बनी अन्य SUV और कारों से अधिक स्कोर की है और ग्लोबल NCAP ने इसे 5 में से 5 स्टार पूरा दिया है। इसके अलावा दोस्तों इसमें एडास (ADAS) फीचर भी जोड दिया गया है जो कि आटोमेटिक ब्रेक अप्लाई करता है तब ड्राइवर का ध्यान सडक पर ना हो और कोई सामने आ जाये। दोस्तो इसमे 6 एअर बैग स्टैन्डर्ड दिया जा रहा है और इसके टॉप वैरियेन्ट मे 7 एअर बैग दिया जा रहा है‚ 7वां एअर बैग ड्राइवर के घुटने के पास दिया गया है। इसके अलावा इसमे दुनिया भर के सेफ्टी फीचर दिया गया है जैसे- ABS,EBD, Hill hold, ESC,360 डिग्री कैमरा‚ टायर प्रेशर मानीटर इत्यादि दिया गया है।
प्रतिस्पर्धा-
दोस्तो TATA सफारी और हैरियर को MG हेक्टर‚ हुन्डई की क्रेटा और अल्कजार‚ महिन्द्रा की XUV 700 और स्कार्पियों N से प्रतिस्पर्धा है‚ और कहीं न कहीं ये टोयोटा की फार्चुनर को भी टक्कर देगी।




Comments
Post a Comment