new TATA nexon अब ब्रेजा की छुट्टी ǃ
new TATA nexon अब ब्रेजा की छुट्टी ǃ -
दोस्तो टाटा ने अपनी सबसे पसंदीदा काम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सान का फेसलिफ्ट लांच कर दिया है जो काफी ही बेहतरीन लुक के साथ लांच किया गया है।
टाटा नेक्सान ‚ टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो भारतीय मार्केट मे टाटा का जलवा बिखेर रही है।
चलिये दोस्तो टाटा नेक्सान के बारे मे कुछ जानते है-
दोस्तो टाटा नेक्शान का बेस वैरियेन्ट 9‚27‚786 रूपये से प्रयागराज मे मिलना प्रारंभ हो जाता है।
इसके पेट्रोल और डीजल के कुल 69 वैरियेन्ट मिल जाते है‚ और इसका इसका सबसे महंगा वैरियेन्ट 18 लाख ऑनरोड प्राइस मे आता है जो कि डीजल वैरियेन्ट है। नेक्सान के इतने वैरियेन्ट मिलते है कि आप शोरूम पर जाकर कनफ्यूज हो सकते है कि कौन सा वैरियेन्ट लिया जाये।
दोस्तो इसके पेट्रोल वैरियेन्ट मे 1199cc का 3 सिलेन्डर वाला टर्बोचार्ज इंजन मिलता है जो 5500 rpm पर 118 bhp की पावर देता है और इस इंजन मे अधिकतम टार्क 170Nm का है जो 1750-4000rpm पर मिलता है।
इसका पेट्रोल इंजन 17.44km/L का माइलेज देता है।
दोस्तो अब बात करते है इसके डीजल वैरियेन्ट के बारे में- इसका डीजल इंजन 1497 cc का 4 सिलेन्डर का टर्बोचार्ज इंजन है। ये इंजन 113bhp की पावर 3750rpm पर देता है और 260Nm का टार्क 1500 rpm से 2750 rpm पर देता है।
इसका डीजल वैरियेन्ट 24 km/L का माइलेज देता है।
दोस्तो इस काम्पैक्ट SUV की लंबाई 3995 mm‚ चौडाई 1804 mm है और ग्राउन्ड क्लियरेन्स 208mm का है।
दोस्तो इस कार मे आपको सुरक्षा के दृष्टि से काफी कुछ मिल जाता है जिसमे से मुख्य रूप से ABS, EBD, 6 एअर बैग इत्यादि हैं।
इसमे आगे के टायर की नाप 195/60R16 है और पीछे के टायर भी सेम टू सेम हैं।
दोस्तो बाकी इसमे इंटीरियर काफी शानदार है‚ सीटें भी काफी अच्छी हैं ‚ 5 लोगाें के बैठने की व्यवस्था के साथ आती है जो कि आपको लंबी दूरी के सफर मे थकान नही होने देगी।
इसमे बूट स्पेस 382ली० की है जो कि पर्याप्त है।
दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताइयेगा।






Comments
Post a Comment