Realme Narzo 60X 5G केवल 12000 रूपये में

Realme Narzo 60X 5G केवल 12000 रूपये में




दोस्तों रियलमी कंपनी का नारजो 60X 5G एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है इस प्राइज रेंज में-

चलिये जानते है इस स्मार्टफोन की खुबियों के बारे में-

प्रिय पाठकों ये स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमे मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100Plus दिया गया है जो 2.2GHz डुअलकोर CPU है जो 64Bit के आर्किट्रैक्चर के साथ आता है जो इसे बेहतरीन परफारमेन्स देने मे मदद देता है। 

इसमे IPS LCD लगी है जो 1080*2400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आती है‚ इसका बाडी-स्क्रीन रेशियो 90% है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है जो कि काफी अच्छा है।

यह स्मार्ट फोन 190 ग्राम का है जो कि ठीक ठाक है।



अब बात करते है इसके कैमरा के बारे मे- इसमे मुख्य कैमरा डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे 50MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का डेफ्थ कैमरा आता है।

इसमे अंधेरे मे फोटो के लिये LED फ्लैश दिया गया है

अब बात करते है सेल्फी कैमरा के बारे मे- इसमे 8MP का स्क्रीन फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है जो अंधेरे मे कामचलाउ सेल्फी फोटो निकाल देता है।

इसमे 5000mAh की बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 33 W के चार्जर से 50%  मात्र 30 मिनट मे चार्ज हो जाती है।



इसमे 128 GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे आप 2TB तक बढा सकते हैं।

इसमे डुअल सिम सेटअप दिया गया है इसकी दोनों पोर्ट मे आप 5G सिम का इस्तेमाल कर सकते है जो कि भारत के 9 बैन्ड को सपोर्ट करता है जिससे आपको नेटवर्क सिग्नल अच्छा मिलेगा।




इसमे अलावा इसमे 3.5 mm का आडियो जैक‚ फिंगरप्रिन्ट सेंसर‚ लाइट सेंसर‚ कंपास आदि दिया गया है।

दोस्तो बात करते हैं इसकी कीमत के बारे मे - ये स्मार्टफोन आपको लगभग 12000 रूपयें मे ऑनलाइट साइटो पर उपलब्ध  है । इसके अलावा आप अपने नजदीकी मार्केट से भी ये ले सकतें है।




Comments

Popular posts from this blog

एक राष्ट्र — एक चुनाव से क्या मा० प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पैर मे कुल्हाडी मारने जा रहें है।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घोषणा‚ 21 अक्टूबर 2023/ योगी जी द्वारा पुलिस के लिये की गयी घोषणा

Fire-Boltt Cyclone Pro., smart watch, Fire - bolt, news launches smart watch Rs -1199.00