OnePlus Ace 2Pro in India, OnePlus new smartphone 2023 in India, Oneplus smartPhone under 35000, Best OnePlus smartPhone

 OnePlus Ace 2Pro in India 

        दोस्तो भारत मे त्यौहारों के सीजन मे वनप्लस अपना नया स्मार्ट फोन लांच करने जा रहा है। दोस्तों वनप्लस की के स्मार्टफोन काफी क्वालिटी वाइज अच्छे होतें हैं एक समय था कि ये एप्पल जैसी स्मार्ट फोन कंपनी को टक्कर दे रहा था‚ लेकिन सस्ते स्मार्टफोन को लांच करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुच बनाने के चक्कर में कहीं ना कहीे कंपनी ने अपनी क्वालिटी से समझाैता कर लिया। लेंकिन अब वनप्लस फिर से अपना प्रिमियम मार्केट में लोगों तक पहुंच बनाने के लिये अपने स्मार्टफोन कैटेगरी मे काफी सुधार करना प्रारम्भ कर दिया है‚ इसी क्रम मे वनप्लस ने अपना नया स्माटफोन Ace 2 Pro को शीघ्र ही भारतीय बाजार मे लांच करने का फैसला लिया हैं। चलिये जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे मे-



रैम- 

ये स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ लांच होगा जिसमे इंटरनल स्टोरेज 256GB तक होगी। इंटरनल स्टोरेज कम पडने पर आप USB OTG केबल के जरिये हार्ड डिस्क को कनेक्ट करके और अधिक स्टोरेज का मजा ले सकते हैं।

आपरेटिंग सिस्टम- 

इसमे एन्ड्रायड V12  का ऑक्सिजन OS दिया गया है जो क्वालाकम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 के चिपसेट के साथ आता है ये 64 bit के आर्किट्रैक्चर पर बना है जिसमे एड्रैनो 740 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। ये आपरेटिंग सिस्टम आपको 3.2GHz की एक अच्छी खासी स्पीड देता है।

स्क्रीन-

इसमे AMOLED स्क्रीन दी गयी है जिसकी साइज 6.74 इंच है और इसका रिजोल्यूशन 1240*2772 पिक्सल का है‚ जो कि काफी बेहतरीन हैं। इसमे कंपनी द्वारा लगभग 94 % का बाडी-स्क्रीन रेसियों क्लेम किया जाता है जो आपको बडी स्क्रीन का एहसास करायेगा। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है जो आजकल मंहगे स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा दिया जाता है। स्क्रीन को स्क्रैच से सुरक्षा के लिय गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

लंबाई/चौडाई-

दोस्ताें इस स्मार्टफोन की लंबाई 163 mm होगी ‚ चौडाई 74 mm की होगी और मोटाई 8.9 mm की होगी। इस लंबाई चौडाई और मोटाई के साथ इस स्मार्ट फोन का कुल वजन 210 ग्राम का होगा जो कि ठीक-ठाक है।

कैमरा-

दोस्तो इसमें बैक कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ दिया गया है जो कि 50MP : 8MP: 2 MP का आता है इसमे अंधेरे में अच्छी फोटो के लिये LED फ्लैश दिया गया है । वन प्लस का कैमरा काफी अच्छा होता है‚ इसकी क्वलिटी इस रेंज मे मिलने वाले अन्य स्मार्ट फोन से इसका कैमरा बेहतर होता है। दोस्तो इसमे सेल्फी फोटो के लिये सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16MP का है और अंधेरे मे फोटो के लिये इसम े स्क्रीन फ्लैस दिया गया है‚ यदि LED फ्लैस कंपनी देती तो और भी बेहतर होता क्योंकि अंधेरे मे विडियोकाल करते समय LED फ्लैस काफा सहायता देता है जैसे इनफिनिक्स जैसे स्मार्टफोन मे कम बजट वाले फोन मे भी LED फ्लैस दिया जाता है जो अंधेरे मे भी video call करने मे बहुत सहायता करता है।

बैटरी-

दोस्तों इसमें  5000 mAh की लिथियम पालीमर बैटरी दी जाती है जो 150W  के सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये बैटरी मात्र 17 मिनट मे ही 100% फुल चार्ज हो जाती है। ये C टाइप चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

नेटवर्क-

दोस्तों ये स्माटफोन डुअल 5G सपोर्ट सेटअप के साथ आता है अर्थात आप एक बार मे दोनों सिम 5 G नेटवर्क वाली लगा सकतें है। जिससे आपको काफी बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा आपको 4G 3G 2G सपोर्ट करने वाली सिम लगा सकतें है।

सेंसर-

दोस्तों इस स्मार्टफोन मे फिंगरप्रिन्ट सेंसर ‚ लाइट सेंसर‚ कंपास‚ गायरोस्कोप‚ एक्सिलेरोमीटर इत्यादि मिल जाता है। जो आपके दैनिक जीवन के कार्यों मे काफी सहायता करता है।

कीमत-

दोस्तों इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 34000 रूपये तक का हो सकता है।




Comments

Popular posts from this blog

एक राष्ट्र — एक चुनाव से क्या मा० प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पैर मे कुल्हाडी मारने जा रहें है।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घोषणा‚ 21 अक्टूबर 2023/ योगी जी द्वारा पुलिस के लिये की गयी घोषणा

Fire-Boltt Cyclone Pro., smart watch, Fire - bolt, news launches smart watch Rs -1199.00