MG Gloster 2023 new modal India
MG Gloster 2023 new modal India
दोस्तो आज MG मोटर्स जो एक चीनी कंपनी है ने भारत मे अपनी प्रिमियम SUV लांच किया है जो कि भारत मे पहले से बिकने वाली टोयोटा फार्चुनर से मुकाबला करेगी। दोस्तों फार्चुनर अपने सेगमेन्ट मे सबसे अधिक बिकने वाली SUV है इसका मुकाबला महिन्द्रा अल्टोरस G4 से और फोर्ड एन्डवेयर से था लेकिन फोर्ड कंपनी के द्वारा भारत मे अपनी उत्पादन इकाईयां अब बंद की दी गयी है और केवल बेची गयी कारों के लिये केवल सर्विस उपलब्ध करा रही है इस लिये फोर्ड की एन्डवेयर इस कंपटीशन से बाहर निकल गयी है। अब कंपटीशन मे मात्र महिन्द्रा की अल्टोरस G4 और MG की ग्लोस्टर रह गयी है। चलिये आज जानते हैं MG ग्लाेस्टर के बारें मे-
कीमत-
दोस्तों MG ग्लोस्टर 38‚80‚000 के एक्स शोरूम प्राइस से प्रारम्भ होती है‚ और इसका टाप वैरियेन्ट 43.87 लाख का मिल जाता है‚ जबकि वहीं इसके प्रतिद्वन्दी टोयोटा फारचुनर की कीमत 33‚43‚000 रूपये के एक्स शोरूम के प्राइस से प्रारम्भ होती है और इसका टॉप वैरियेन्ट 51‚44‚000 रूपये एक्स शो रूम मे मिलता है। कीमत से देखा जाये तो फार्चूनर का बेस वैरियेन्ट MG ग्लोस्टर से सस्ता है और टाॅप वैरियेन्ट MG ग्लोस्टर से महंगा है।
वैरियेन्ट-
MG ग्लोस्टर का डीजल मे मिलती है और इसके 7 वैरियेन्ट भारतीय मार्केट मे उपलब्ध है। जो 4 कलर आप्शन के साथ आता है-Warm White, Metal Ash, Metal Black ‚Deep Golden
इंजन-
दोस्तों MG ग्लोस्टर 2.0 ली टर्बो इंजन जो 1996cc के साथ आती है इसमे आप 2 wheel drive और 4 wheel drive दोनों आप्शन आता है जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकतें हैं। क्योंकि खराब रास्तों पर चलने के लिये 4Wheel Drive SUV ज्यादा सही होती है। इसमे लगा 2.0 ली का टर्बो डीजल इंजन 161 Bhp की पावर 4000rpm पर देता है और 375 Nm की टार्क 1500-2400rpm पर देता है जो की काफी बेहतरीन हैं वही इसकेा दुसरा इंजन जो कि ट्वीन टर्बो जार्च है वो इससे ज्यादा पावर और टार्क देता है जो कि 215 BHP @4000rpm और 480 Nm@1500-2400rpm का है। से सात ड्राइव मोड के साथ आती है जिसमे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सलेक्ट करके ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव ले सकतें है इसके 7 ड्राइव मोड -स्नो‚मड‚ सैन्ड‚ इको‚ रॉक‚नार्मल‚और स्पोर्ट है। वहीं इसकी कम्पटीटर फार्चुनर मे 2755 CC का डीजल इंजन आता है जो कि 201 Bhp की पावर 3400 rpm पर और 420 Nm का टार्क 1400rpm पर देती है ।
माइलेज-
MG ग्लोस्टर का माइलेज कंपनी क्लेम 14km/L का है वही फार्चुनर का माइलेज 14.6 KM/L का है
फीचर्स-
दोस्तो MG ग्लोस्टर 7 और 8 सीटिंग आप्शन के साथ आती है‚ इसमे ब्लैक स्ट्राम एडिशन 6 और 7 सीटिंग आप्शन के साथ आती है‚ इसमे 12.2 इंच की टच स्क्रीन आती है जो एन्ड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आती है इसमे वाइस कमांड‚ GPS‚ ब्लू टूथ कनेक्टिबिटी 360 डिग्री कैमरा पार्किंग सेंसर‚ टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेरिंयग एडजेस्टेबल ‚ सन रूफ इत्यादि मिल जाता है। इसमे 255/55r19 के 19 इंच के टायर मिलतें है। इसमे अच्छी खासी 210 mm का ग्राउन्ड क्लियरेन्स मिल जाता है। एअर प्यूरीफायर‚ AC‚ हीटर आदि ढेरों खुबियां मिलती है।
सुरक्षा-
दोस्तों इसमें सुरक्षा के लिय ABS EBD ब्रेक असिस्ट‚ सेन्ट्रल लांकिंग‚ चाइल्ड सेफ्टी लाॅक‚एन्टी थेफ्ट अलार्म‚6 एअर बैग‚ टायर प्रेशर मॉनीटर‚ 360 डिग्री कैमरा‚हिल डिसेन्ट कन्ट्रोल‚ हिल असिसस्ट आदि ढेर सारे फीचर्स दियें गयें है। दोस्तो इस SUV का ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट नही हुआ है लेकिन इसका आस्ट्रेलियन NCAP मे क्रैश टेस्ट हुआ था तो ये SUV 5 स्टार स्कोर की है इसलिये ये काफी मजबूत SUV कार है।
मुकाबला-
दोस्तों इस SUV का मुकाबला फार्चुनर‚ जीप मेरेडीयन‚ स्कोडा कोडियाक‚ महिन्द्रा अल्टोरस G4 से है




Comments
Post a Comment