Kia Carens in INDIA best MPV क्या ये अर्टिगा का मार्केट खतम कर देगी?

 Kia Carens in INDIA  Best MPV

क्या ये अर्टिगा का मार्केट खतम कर देगी?


दोस्तो KIA कंपनी ने अपनी MPV को अर्टिगा और इनोवा के बीच के सेगमेन्ट मे लांच  किया है‚ चलिये आज जानते है किया केरेन्स के बारे मे कुछ खास फिचर्स-

दोस्तोंं Kia Carens भारत मे 12.21 लाख ऑनरोड प्राइज ‚ प्रयागराज में लांच कर दिया गया है । इसका टाप वैरियेन्ट 22.56 लाख रूपये ऑनरोड उपलब्ध है।


दोस्तों इसमे पेट्राेल और डीजल दोनों आप्शन के इंजन आतें है आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पसंद के इंजन की कार ले सकतें है।

इसमे 1497 cc का 4 सिलेन्डर का पेट्राेल इंजन आता है‚ जो 113 bhp की पावर 6300 rpm पर देता है‚ और 144Nm का टार्क 4500rpm पर देता है। दोस्तो Kia Carens के पेट्रोल का माइलेज कंपनी 15km/L का क्लेम करती है जो ऑनरोड आपको City मे 10 km/L तक और हाइवे पर 13 से 14 km/L तक मिल जायेगा।



इसके अलावा इसमे 1493 cc का 4 सिलेन्डर का डीजल इंजन मिलता है जो  113 bhp की पावर 4000 rpm पर देता है और 250Nm का टार्क 2750 rpm पर देता है।दोस्तो Kia Carens के डीजल का माइलेज कंपनी 20km/L का क्लेम करती है जो ऑनरोड आपको City मे 15 km/L तक और हाइवे पर 17 से 18 km/L तक मिल जायेगा।



इसमे 195mm की अच्छी खासी ग्राउन्ड क्लियरेन्स मिल जाता है।

इसमे 216 ली० की बूट स्पेस मिल जाता है जिसमे आप अपना ठीक-ठाक लगेज रख सकते है।

सुरक्षा के लिये ABS‚ EBD‚Hill hold कन्ट्रोल‚ रिवर्स पार्किंग कैमरा ‚ 6 एयरबैग‚ टायर प्रेशन मानीटर इत्यादि मिल जाता है। इसके अलावा ग्लोबल NCAP ने इस MPV का क्रैश टेस्ट किया था जिसमे ये 5 मे से केवल 3 स्टार का स्कोर की है‚ कंपनी को इस ओर और अधिक ध्यान देनें की जरूरत है।

दोस्ताें बात करे इसके इंटीरीयर का तो ये कार अंदर बैठने पर काफी स्पेसी लगती है। आपको 3rd Row मे भी काफी ठीक-ठाक सा स्पेश मिल जायेगा।

दोस्तो आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताइयेगा






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक राष्ट्र — एक चुनाव से क्या मा० प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पैर मे कुल्हाडी मारने जा रहें है।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घोषणा‚ 21 अक्टूबर 2023/ योगी जी द्वारा पुलिस के लिये की गयी घोषणा

Fire-Boltt Cyclone Pro., smart watch, Fire - bolt, news launches smart watch Rs -1199.00