Hyundai का सिक्सर पैक-6 ǃ क्या बचा पायेगी लोगाें की जान

 Hyundai 6 Air Bag . दोस्तों हुन्डई मोटर्स ने इस त्यौहारों के समय एक बहुत ही अच्छा फैसला लिया है -Hyundai का सिक्सर पैक-6 ǃ क्या बचा पायेगी लोगाें की जान!



हुन्डई मोटर्स ने अपने भारत मे बिकने वाली सभी कारों मे न्यूनतम 6 एअरबैग अनिवार्य कर दिया है। जिससे अब हुन्डई की कार को पसंद करने वालों के लिये काफी खुशी की बात है।

दोस्तो अभी भी अन्य कंपनियां अपनी कारों मे न्यूनतम 2 एअर बैग देती है जो कि ड्राइवर साइड और को-ड्राइवर साइड मे हाेता है‚ और उसी कार के महंगें वैरियेन्ट मे 4 या 6 एअर बैग दिया जाता है।

लेकिन हुन्डई ने अपने सभी कारों मे चाहे वो सबसे कम कीमत वाली बेस वैरियेन्ट ही क्यों ना हो उसमे भी 6 एअर बैग दे दिया है । जिससे उसमे यात्रा करने वालों की सुरक्षा अब बढ गयी।



अब देखना है कि क्या 6 एअर बैग देने से हुन्डई की कारों के क्रैश टेस्ट रिपोर्ट मे सुधार होता है या वैसे ही रहती है।


क्योंकि हुन्डई की एक मात्र कार वरना सेडान को छोडकर किसी ने भी 5 स्टार मे से 5 स्टार नही पाया है।


बताते चले की वरना का हाल की मे क्रैश टेस्ट हुआ है जिसमे उसको 5 मे से 5 स्टार सुरक्षा के लिये मिलें है।


 बाकि इनकी अन्य कारो चाहे वो क्रेटा हो या सेन्ट्रो सबका हाल ठीक नही है।


हुन्डई को एअर बैग बढाने के साथ अपनी कारों की मजबूती को भी बढाने की जरूरत है।


Comments

Popular posts from this blog

एक राष्ट्र — एक चुनाव से क्या मा० प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पैर मे कुल्हाडी मारने जा रहें है।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घोषणा‚ 21 अक्टूबर 2023/ योगी जी द्वारा पुलिस के लिये की गयी घोषणा

Fire-Boltt Cyclone Pro., smart watch, Fire - bolt, news launches smart watch Rs -1199.00