मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घोषणा‚ 21 अक्टूबर 2023/ योगी जी द्वारा पुलिस के लिये की गयी घोषणा

 मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गयी घाेषणा- 21 अक्टूबर 2023/

दोस्तों आज 21 अक्टूबर को उ०प्र० के मुख्यमंत्री मा० श्री आदित्यनाथ योगी जी और पुलिस विभाग के मुखिया DGP श्री विजय कुमार IPS द्वारा लखनऊ मे मनाया गया । इस अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धान्जली अर्पित की गयी । पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।



क्यों मनाया जाता है-

दोस्तों 21 अक्टूबर का पुलिस स्मृति दिवस उन जाबांज 10 पुलिस कर्मियों के लिये समर्पित है जो आज की के दिन सन 1959 को भारत चीन सीमा पर देश की रक्षा करते हुये संख्या मे कम रहते हुये भी अपने प्राणों की चिंता किये बिना चीनी सेना से देश की रक्षा के लिये डटे रहे और अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। सरकार ने उनके इस बलिदान को अमर बनाने के लिये देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को ये बलिदान याद किया जायेगा और इसी क्रम में देश में अपने कर्तव्य का पालन करते हुये शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया जायेगा।

मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा० आदित्यनाथ योगी द्वारा की गयी घोषणा-

मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस और पीएसी के जवानों के द्वारा की जा रही आंतरिक सुरक्षा के लिये डयूटी की काफी सराहना की है उन्होने कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा दिया जा रहा बलिदान अमर रहेगा। उन्होने अपने कर्तव्य पालन मे शहीद हुये पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि हमारे जवानों के द्वारा दिया गया बलिदान प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य‚निष्ठा ‚ मनोयोग एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढने की प्रेरणा देता रहेगा। शहीद पुलिस कर्मियों के पुलिस जन के परिवारवालों को संबोधित करते हुये कहां कि हमरी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिय सदैव तत्पर रहेगी। उन्होने कहा कि पुलिसजन कठीन परिस्‍थितियों में भी अपने कर्तव्य को सर्वोपरि मानकर अपराधों को नियन्त्रण करने और कानून व्यवस्था बनाये रखने मे एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कुम्भ ‚चुनाव आदि को शातिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रदेश पुलिस का सराहनीय याेगदान को काफी सराहा है।  उन्होने कहां कि प्रदेश के रहने वाले अर्धसैनिक बलों‚ सेना ‚ व अन्य प्रदेशों मे तैनात बलों के 140 शहीद कर्मियों के परिजनों के लिये 38‚96‚00‚000 रूपये जारी कियें है। वही पुलिस बल की शुख सुविधा के लिये 3 करोड 50 लाख रूपये ‚ कल्याण हेतु 4 करोड रूपयें‚ चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु 45 लाख 50 हजार रूपये ‚ 5 लाख से अधिक के चिमित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों में 3 करोड 87 लााख रूपये‚ चिकित्सा अग्रिम ऋण के लिये 4 करोड 9 लाख रूपये‚ जीवन बीमा के 10 करोड 12 लाख रूपये‚ कैशलेश उपचार मे 1 करोड 11 लाख रूपये‚ मेधावी शिक्षा हेतु 60 लाख 75 हजार रूपये का भुगतान किया गया। 5 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक‚ 125 को पुलिस पदक प्रदान किया गया। जैसा कि पुलिस कर्मियों के द्वारा उम्मिद की जा रही मोटरसाइकिल भत्ता ‚ पौष्टिक भत्तों आदि मे कोई वृद्धि नही की गयी है। मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा SSF का गठन ‚ जीरो टालरेन्स की नीति‚ सी प्लान‚ नये थानों और चौकिंयो की स्थापना‚ आदि का उल्लेख किया गया जिससे कि प्रदेश मे अपराध नियन्त्रण किया जा सके। अन्त में उन्होनें शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित करते हुये अपने बात कों विराम देते हुय प्रस्थान कर गयें।








Comments

Popular posts from this blog

एक राष्ट्र — एक चुनाव से क्या मा० प्रधानमंत्री मोदी जी अपने पैर मे कुल्हाडी मारने जा रहें है।

Fire-Boltt Cyclone Pro., smart watch, Fire - bolt, news launches smart watch Rs -1199.00