Xiaomi Redmi Note 13 Pro - 200 MP कैमरा वाला स्मार्ट फोन वो भी मात्र इतनी कम कीमत में
Xiaomi Redmi Note 13 Pro- 200 MP कैमरा वाला स्मार्ट फोन वो भी मात्र इतनी कम कीमत में
Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन जो कि 200MP कैमरा के साथ आयेगा लांच करने वाला है वो भी बहुत ही कम कीमत में।
कंपनी इस नये स्मार्ट फोन का नाम Xiaomi Redmi Note 13 Pro रखा है।
चलिये जानते है इस स्मार्ट फोन के फीचर के बारें मे- ये स्मार्ट फोन 8GB रैम और 125 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2nd होगा। जो 2.4 GHz की स्पीड देगा। ये 64bit पर वर्क करेगा। जो 120Hz का रिफ्रेश रेट पर चलेगा।
इस स्मार्ट फोन मे डिस्पले 6.7 इंच की OLED मिलेगा जो आपको बेहतरीन पिक्चर का अनुभव करायेगा। इसका स्क्रीन बाडी रेशियो 90% तक होगा । स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिये गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
इसममे 200MP का मेन कैमरा 8MP का वाइड एन्गल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमे डुअल LED फ्लैश दिया गया है जिससे आप अंधेरे मे अच्छी फोटो ले सकते है।
सेल्फी कैमरा 16 MP का दिया गया है जिसमे स्क्रीन फ्लैश दिया गया है।
दोस्तों बात करते है इसकी बैटरी के बारे मे - इसमे 5100 की दमदार बैटरी दी गयी है जो आपको पूरे दिन चलेगी और चार्जिंग के लिये इधर उधर भटकने नही देगी।
ये स्मार्टफोन डुअल 5G सपोर्टेड नेटवर्क के साथ आयेगा‚ जिसमे भारत मे 5G के 9 नेटवर्क सपोर्टेड बैण्ड मिल जायेगा।
इसमे अलावा 4G, 3G,2G भी रहेगा।
इस स्मार्टफोन मे फिंगर प्रिन्ट सेंसर रहेगा। इसके अलावा लाइट सेंसर‚कंपास‚ जायरोस्कोप इत्यादि सेंसर भी रहेगा व ब्लू टूथ V5.2 रहेगा।
ये 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा‚ जिससे इसकी बैटरी मात्र 44min मे फुल चार्ज हो जायेगी।
दाेस्तो बात करते है इसकी कीमत के बारे मे - ये स्मार्टफोन मात्र 16999 प्राइज सेगमेन्ट मे दिसम्बर तक लांच हो जायेगा।
दोस्तो आपको ये जानकरी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताइयेगा।



Nice information
ReplyDelete